हिंदी भाषा किसी परिचय की मोहताज नहीं है, हिंदी वर्षों से हमारे देश में बोली जाती है | हिंदी दिवस एक माध्यम है इस बात से अवगत कराने का कि भारत की मातृभाषा हिंदी है| १४ सितम्बर, १९४९ को हिंदी भाषा को राष्ट्रीय भाषा घोषित किया गया | इसी उपलक्ष में प्रतिवर्ष विट्टी विइंटरनेशनल स्कूल, आटून रोड, भीलवाड़ा में हिंदी दिवस का कार्यक्रम बड़े जोर - शोर से मनाया जाता आ रहा है| इस वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते चाहे विद्यालय जाने में प्रतिबन्ध ही क्यों न हो, मगर हिन्दुस्तान के ये नौ – निहाल बच्चों को ‘गर्वपूर्ण हिंदी दिवस’ मनाने में कोई प्रतिबंधित नहीं कर पाया | इसके चलते बच्चों ने वर्चुअल क्लासरूम में ऑनलाइन हिंदी दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया | वर्चुअल क्लास में मनाये गए इस कार्यक्रम में कक्षा पहली
से दसवीं के समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया | छात्रों ने विभिन्न लोक संतों कबीर,रहीम, सूर,तुलसी, मीराबाई आदि से सम्बंधित दोहे और पद प्रस्तुत किए, स्वरचित हिंदी कविता वाचन, लोक प्रसिद्ध मुहावरे तथा लोकोक्ति का अर्थ सहित प्रस्तुतिकरण, हिंदी भाषा में नारा वाचन, नौ रसों पर आधारित कविता वाचन, किसी प्रसिद्ध व्यक्तित्व का अनुकरण, अभिनय तथा संवाद प्रस्तुत किए | इन सब प्रस्तुतियों के द्वारा बच्चों ने सबको अपनी मातृभाषा तथा राष्ट्रभाषा के प्रति सम्मान से भरे रहने की प्रेरणा दी |
0 comments:
Post a Comment